Delhi: जामिया यूनिवर्सिटी के छात्र को होली फैमिली अस्पताल के भीतर मारी गई गोली, दो समूहों के बीच झगड़ा

दिल्ली (Delhi) में जामिया नगर (Jamia Nagar) इलाके के होली फैमिली अस्पताल (Holy Family Hospital) में बृहस्पतिवार की शाम जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (Jamia Millia Islamia University) के एक छात्र को एक अन्य छात्र ने गोली मारकर घायल कर दिया. पुलिस (Police) ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि, उन्हें रात करीब 8 बजकर 50 मिनट पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के पुस्तकालय (Library) में झगड़ा होने की सूचना मिली थी.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी (Police officer) ने बताया कि, पूछताछ करने के दौरान पता चला कि छात्रों के दो समूहों के बीच झगड़ा हुआ था. जिसमे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) जिले में रहने वाले छात्र नोमान चौधरी (Noman Choudhary) (26 वर्षीय) के सिर पर गंभीर चोट आई और उसे उपचार के लिए होली फैमिली अस्पताल भर्ती कराया गया था.
उन्होंने बताया कि, एक अन्य छात्र नोमान अली अपने दोस्त चौधरी से मिलने अस्पताल आया था, लेकिन उसी बीच, हरियाणा (Hariyana) के मेवात (Mewat) में रहने वाला जलाल (Jalal) अपने दोस्तों के साथ अस्पताल आया. जो छात्रों के दूसरे समूह से संबंध रखता है.
अधिकारी ने बताया कि, जलाल ने एमरजेंसी वार्ड (Emergency Ward) के बाहर नोमान अली पर गोली चला दी, जिसके बाद नोमान अली को एम्स ट्रॉमा सेंटर (AIIMS Trauma Center) ले जाया गया. उन्होंने बताया कि, जामिया नगर और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी (New Friends Colony) थानों ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
मोहम्मद अनवार खान